महावीर जयंती के अवसर पर बंशीधर मंदिर में आम जनों के लिए राकेश प्रताप देव एवं साकेत प्रताप देव, हेमंत प्रताप देव के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें वहां पर उपस्थित लोगों के बीच भगवान का भोग लगा हुआ प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर लगभग 500 लोगों ने भंडारे में शामिल होकर प्रसाद पाया। उक्त अवसर पर जानकारी देते हुए राकेश प्रताप देव ने बताया कि बहुत सौभाग्य से भंडारा करने का मौका मिलता है और उस पुण्य अवसर पर आकर प्रसाद पाने वाले लोग बड़े हैं सौभाग्यशाली होते हैं। भगवान के दरबार में आकर असीम प्रेम और शांति की प्राप्ति होती है। मुरली वाले भगवान नगर उंटारी में साक्षात विराजमान है उनका दर्शन मात्र से ही सारी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। आज महावीर जयंती पर भगवान के कृपा से बंशीधर मंदिर में भोग लगाकर प्रसाद वितरण करने का मौका मिला है। उन्होंने भंडारे में उनके भाई साकेत देव, हेमंत प्रताप, प्रेम शंकर देव सहित परिवार एवं मित्रगण को सहयोग करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि समय-समय पर सभी लोगों को आगे बढ़ चढ़कर ऐसे भंडारण का आयोजन करते रहना चाहिए भगवान के समीप रहने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं मौके पर हेमंत प्रताप देव,साकेत प्रताप देव, प्रेम शंकर देव, छोटू देव, रंजन कुमार उर्फ छोटू वार्ड पार्षद, दिलीप कुमार देव, शशिकांत देव, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
122 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…