श्री बंशीधर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने डीसी, एसपी के सहीत जिले के कई अधिकारी पहुंचे कार्यक्रम स्थल! इस दौरान इवेंट कंपनी के प्रतिनिधियों से डीसी ने तैयारियों को लेकर चर्चा किया। उन्होंने ससमय सभी काम पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीसी ने कहा कि 8 और 9 अप्रैल को बंशीधर महोत्सव का आयोजन हो रहा है। यह पहली बार हो रहा कि बंशीधर महोत्सव राजकीय महोत्सव के रूप में हो रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन करेंगे। कार्यक्रम काफी बड़ा है इसलिए चुनौती भी बड़ी है। सभी के सहयोग से भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। बंशीधर भगवान की सोने की प्रतिमा पूरे विश्व मे अलौकिक है। आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर इसका पहचान दिलाना है। डीसी ने एसडीओ सह महोत्सव के नोडल पदाधिकारी आलोक कुमार से तैयारियों के बारे में जानकारी लिया। वही एसपी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। महोत्सव के दिन सुरक्षा के साथ ट्रैफिक की समस्या को लेकर जायजा लेते हुए कई निर्देश दिए गए। महोत्सव में बॉलीवुड कलाकार विनोद राठौड़, मैथली ठाकुर, इंडियन आइडल फेम शगुन पाठक, पूजा चटर्जी, मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल, भोजपुरी कलाकार अरबिंद अकेला, बॉलीवुड कलाकार किशु राहुल सहित कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इस दौरान डीडीसी राजेश कुमार, रंका एसडीओ राजनारायण सिंह, गढ़वा एसडीओ राज महेश्वरम, एसडीओ आलोक कुमार, एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी, बीडीओ श्रवण राम, मजिस्ट्रेट अजय तिर्की, निधि रजवार, मेराल सीओ निकिता बाला, भवनाथपुर बीडीओ जयपाल महतो, सगमा बीडीओ सत्यम कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
197 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…