अभिमन्यु कुमार की रिपोर्ट
पलामू जिला अंतर्गत मेदनीनगर परिसदन भवन में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा पलामू जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव,महासचिव नितेश तिवारी, प्रदेश कमेटी के सदस्य संजय सिंह उमेश, संजय पांडे व संजय मिश्रा के नेतृत्व मे किया गया।
वही बैठक में जो निर्णय लिया गया इस प्रकार है संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई जिसमें संगठन का जिला अकाउंट खुलवाने पर सहमति बनी जिसका जिम्मेवारी अध्यक्ष,महासचिव और कोषाध्यक्ष को दी गई।
संगठन में सभी सदस्यों को प्रत्येक बैठक में शामिल होना अनिवार्य है जो भी सदस्य लगातार तीन बैठक में उपस्थित नहीं रहते हैं तो उनसे कारण बताओ नोटिस का जवाब मांगा जाएगा।
वही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 1 मई को धनबाद में होने वाले संगठन के कार्यक्रम में संगठन के सभी सदस्य शामिल होंगे ।
वही संगठन की स्मारिका प्रकाशन हेतु पत्रिका का विज्ञापन के विषय के बारे में भी चर्चा किया गया साथ ही साथ प्रखंड के नए सदस्यों को जोड़ने का काम और प्रखंड में संगठन को मजबूती दिलाने पर भी चर्चा की गई।
जल्द ही पलामू मे प्रदेश स्तरीय कार्यशाला की जाएगी उसको लेकर तैयारी पर चर्चा हर माह के प्रथम या द्वितीय रविवार को बैठक आयोजित की जाएगी
सबसे महत्वपूर्ण चीज सभी सदस्य खासतौर से जो लोग बाइक चलाते हैं बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहने और चार पहिया वाहन चलाने वाले सदस्य सीट बेल्ट का प्रयोग करें क्योंकि जीवन बहुत ही अनमोल है।
मौके पर प्रदेश कमेटी केसंजय सिंह उमेश , संजय पांडे संजय कुमार मिश्रा के साथ जिले के सदस्य
दीपक कुमार तिवारी, अमित कुमार उर्फ़ बंटी ,अवध किशोर राज, विनोद ठाकुर ,मुकेश गोस्वामी ,पप्पू कुमार ,सतीश कुमार, प्रेम कुमार, एसके रवि ,ऋषि राज सिन्हा , मोनू गुप्ता , मोहम्मद इमरान अंसारी , कृष्णा मुरारी, संजीत कुमार समेत संगठन के सभी सदस्य उपस्थित हुए।
100 total views, 2 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…