नगर पंचायत क्षेत्र के अधौरा ग्राम स्थित ठाकुर दयाल देव माणिक राज इंटर महाविद्यालय भवन का उदघाटन, प्रतिमा का अनावरण तथा शारदा महेश शर्मिष्ठा देव डिग्री कॉलेज के भवन का शिलान्यास रविवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय पलामू के कुलपति प्रो0 डॉ रामलखन सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला एवम सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह,नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय पलामू के कुल सचिव राकेश कुमार सिंह,पलामू सांसद विष्णु दयाल राम व विधायक भानु प्रताप शाही के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ. अतिथियों ने इंटर महाविद्यालय के भवन का उदघाटन फीता काटकर, प्रतिमा का अनावरण,डिग्री महाविद्यालय के भवन का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया.इसके बाद अतिथियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. इसके बाद माँ सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया. उक्त समारोह को संबोधित करते हुये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डॉ राम लखन सिंह ने कहा कि झारखंड प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा है. राज्य में डिग्री कॉलेजो की संख्या कम है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में डिग्री कॉलेज खोला जाना सराहनीय है. उन्होंने कहा कि यह डिग्री कॉलेज नही बल्कि भविष्य के लिये विश्वविद्यालय की नींव है.
नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा को कैसे बढ़ाया जाय, इस सोच के साथ शारदा महेश प्रताप देव ने ठाकुर दयाल देव माणिक राज इंटर कॉलेज खोला था. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इसी सत्र से इस डिग्री महाविद्यालय में पढ़ाई शुरू हो जायेगा.
जिला सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह ने कहा कि शिक्षा समाज की नींव है. आज हर व्यक्ति अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहता है. उन्होंने कहा कि यह डिग्री कॉलेज भी इंटर कॉलेज की तरह फलेगा-फूलेगा. उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षा दी जा रही है तभी लोग आकृष्ट हो रहे हैं.
पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि आज एक ऐसे महाविद्यालय की नींव रखी जा रही है,जिसकी सख्त जरूरत थी. श्री देव ने इस क्षेत्र को पहचान दिलाने का कार्य किया है.
विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि शारदा महेश प्रताप देव ने इस महाविद्यालय को खोलकर मान सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि एक शिक्षक शिक्षा के लिये जो कर सकता है, उतना कोई भी नही कर सकता. उन्होंने कहा कि श्री देव ने शिक्षा के क्षेत्र में बरगद का पेड़ लगाने का काम किया है. इस कार्य के लिये इस क्षेत्र की जनता आपको हमेशा याद रखेगी. उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय के लिये हमें जो भी जिम्मेवारी मिलेगी उसे पूरा करेंगे.
महाविद्यालय के सचिव व संस्थापक शारदा महेश प्रताप देव ने कहा कि आज इंटर महाविद्यालय अपने पैरों पर खड़ा है. इसके बाद डिग्री महाविद्यालय के लिये प्रयास किया,
इस मौके पर शिवधारी राम, अशोक सिंह, विजय सिंह, रविन्द्र प्रताप देव, प्रशांत सहाय, रघुराज पांडेय, कमलेश्वर पांडेय, रामानंद पांडेय, प्रो0 महमूद आलम, प्रो0 कमलेश कुमार, कुमार कनिष्क, मुकेश चौबे सहित बड़ी संख्या में गण्य मान्य लोग, महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य धनन्जय कुमार सिंह ने किया.
165 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…