खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी प्रखंड अंतर्गत रांजी में स्थिति इंटर कालेज में चहारदीवारी का शिलान्यास सोमवार को क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने नारियल फोड़कर एवं विधिवत पूजा अर्चना कर की।बिधायक भानू प्रताप शाही ने कहा की रक्षा बंधन में बहनों के माँग पर राखी बँधाई में मैंने वादा किया था की इंटर कॉलेज का चहारदीवारी ले कर आऊँगा आज अपने बहन को दिया हुआ वचन पूरा किया और पच्चास लाख के लागत से बनने वाला बाउंड्री का शिलान्यास किया। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा की
मुझे याद है मेरे विधानसभा क्षेत्र के जहां बूथ नंबर 01 है राज़ी , जहां मेरे विधायक बनने से पहले ना सड़क था ,बिजली ना स्कूल सारी सुविधाओं से वंचित रहा यह उत्तरप्रदेश से लगा हुआ झारखंड का अंतिम गाँव जहां केवल आदिवासी , अनुसूचित जाती और पिछड़ी जाति के लोग निवास करते थे आज़ादी के बाद मेरे विधायक बनने तक उपेक्षित रहा था .. आज वहाँ इंटर कॉलेज है , 22 घंटा बिजली है , गाँव में जाने की चमचमाती सड़क है और अस्पताल भी है जहाँ महिलाओं का प्रसव भी कराया जाता है .. मैंने सोचा था जब यह झारखंड का अंतिम गाँव में विकास पहुँचाऊँगा तबही मुझे शुकुन मिलेगा । वही इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा, बिधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास, जितेंद्र यादव, बिनोद चौधरी, सखीचंद उरांव, विकास सिंह , कैलाश साह, जगरनाथ चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
219 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…