गढ़वा जिला पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल रिकवरी को लेकर चलाए गए अभियान में एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर गुम हुए मोबाइल को बरामद करने के लिए विशेष अभियान चलाई गई। जिसमें श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पुलिस ने पिछले 1 सितंबर 2022 से फरवरी 2023 तक चलाए गए विशेष मोबाइल चोरी व गायब की खोजबीन अभियान में भारी मात्रा में मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस ने अनुमंडल थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री बंशीधर नगर, बिशनपुरा, धुरकी, खरौंधी, भवनाथपुर एवं हरिहरपुर ओपी में मोबाइल गुम होने का सांन्हा दर्ज किया गया था। जिसमे गठित टीम ने गुम हुए कुल 53 एंड्रॉयड स्मार्टफोन को बरामद कर मालिकों को सौंप दिया है। चोरी गए मोबाइल वापस मिलने के बाद मोबाइल मालिकों के चेहरे पर खुशी छा गई। वहीं पुलिस के प्रति अटूट विश्वास होने के साथ उन्हें धन्यवाद भी दिया। पुलिस द्वारा बरामद कुल 53 स्मार्टफोन मोबाइल की कीमत लगभग 5 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है।
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी ने थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी है। एसडीपीओ ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। आए दिन मोबाइल फोन गुम होने, छिनतई व मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आती है। अपराधियों द्वारा ऐसे मोबाइल का उपयोग गलत कामों में किया जाता है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम द्वारा सर्विलांस के जरिए तकनीकी मदद एवं संबंधित थाना के सहयोग से अलग-अलग स्थानों से 53 मोबाइल फोन को बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि सितंबर 2022 से फरवरी 2023 तक जितने भी मोबाइल गुम होने का सनहा दर्ज किया गया था उसका मोबाइल बरामदगी के बाद उनके असली मालिकों का पता व वैध कागजात के सत्यापन के बाद वास्तविक धारकों को उनका मोबाइल सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नगर उंटारी थाना से 15, रमुना थाना से 9, विशुनपुरा थाना से 10, धुरकी थाना से 5, खरौंधी थाना से 2, भवनाथपुर थाना से 2 एवं हरिहरपुर ओपी से 10 एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि मोबाइल चोरी को रोकने के लिए पुलिस का यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।
प्रेस वार्ता में नगर उंटारी थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, धुरकी के सदानंद कुमार, रमुना के कृष्णा कुमार, भवनाथपुर के रामेश्वर उपाध्याय, बिशूनपुरा के प्रभारी थाना प्रभारी निमिर हिस्सा, केतार के संतोष कुमार रवि, खरौंधी के अभय कुमार, हरिहरपुर ओपी के कुंदन कुमार, महिला थाना प्रभारी पिंकी कुमारी शाह आदि मौजूद थे।
146 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…