प्रतिमा स्थापित करने के लिए युद्ध स्तर पर चल रहा है कार्य
पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
पलामू : उंटारी रोड प्रखंड के पांडेयपुरा ग्राम में स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह का नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण किया जाना है। जिसमे विकास कुमार सिंह उर्फ फुदन सिंह ने सभी कमिटी के सदस्य को बोले है कि सभी मुख्य अतिथियों को सामान्य रूप से समानित किया जायेगा और जो ऋटू होगा हर पल हम कमिटी के लोग के साथ है सभी बढ़ चढ़ कर कार्य कर रहे हैं बहुत खुशी है सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं और जो भी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामिल है मिलजुल कर रहे सभी कमेटी से आग्रह है और निवेदन है मिलजुल कर के इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह का नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण में निमंत्रण पत्र दिया गया। जिसकी जानकारी कमेटी ने मीडिया को दिया। बाबू वीर कुंवर सिंह का प्रतिमा स्थापित 18 मई दिन गुरुवार को रखा गया है। एवं रात्री में कार्यक्रम का भी प्रबंध किया गया है। यह जानकारी कमेटी के सदस्य ने दिया। उपस्थित में सभी सदस्य गण मौजूद हैं रिंकू सिंह धनंजय तिवारी, , प्रभु सिंह, मीडिया प्रभारी लवकुश सिंह, नवनीत पांडेय, बैजू नाथ सिंह व्यवस्थापक सभी कमेटी के सदस्य गण और सभी ग्रामीण जनता सत्येन्द्र गुप्ता और शनी जायसवाल सहित कई लोग शामिल हैं।
70 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…