Read Time:1 Minute, 1 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट-रमना थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी मजदूर 55 वर्षिय भागीरथी रजवार की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान हरियाण के गुड़गांव के एक अस्पताल मे हो गई।भागीरथी गुड़गांव मे सरिया रेटरिंग का काम करता था।काम करने के दरम्यान भागीरथी ने अपने सहकर्मीयों को सर मे चक्कर आने की बात बताई ।इसके बाद साईट इंचार्ज और साथी मजदूरो ने इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया जहा इलाज के दौरान मौत हो गई।बुधवार के देर रात्री को अंतिम संस्कार की गई।घटना की सूचना पाकर कई लोगो ने भागीरथी के स्वजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया है।
101 total views, 2 views today