भंडरिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया प्रखंड मुख्यालय का देवी मंडप बाजार के समीप सुहागन महिलाओं बट सावित्री पूजा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरगद पेड़ के पास भारी संख्या में महिला जमा हुए पुजारी अजय पांडे द्वारा विधवत ढंग से सुहागन महिलाओं को पूजा पाठ कराया गया सुहागन महिलाओं सोलह श्रृंगार कर अखंड सौभाग्य प्राप्ति एवं पति के लंबी उम्र के लिए बरगद पेड़ का पूजा की इस मौके पर सुहागन महिला बरगद पेड़ मे धागा लपेट कर पूजा पाठ की मरदा गांव के मंदिर के पास बरगद पेड़ के पास सुहागन महिलाओं ने पूजा की इसी प्रकार नौका मदगडी कंजिया जोनहीखाड बघवार तथा अन्य गांव में भी सुहागन महिलाओं सज धज कर बट सावित्री की पूजा की इस मौके पर भारी संख्या में महिलाओं ने भाग ली भंडरिया के पुजारी अजय पांडे के द्वारा कहा गया कि जेठ माह अमावस्या के दिन सुहागन महिला द्वारा पूजा करने पर पति की लंबी उम्र की प्राप्ति एवं आशीर्वाद दिया गया
706 total views, 1 views today