चन्देश कुमार पटेल की रिपोर्ट
गढ़वा जिले के खरौंधी प्रखंड से बड़ी खबर सामने आयी है जहां तेज डीजे साउंड पर दुल्हन का गृह प्रवेश का डांस देख रही वृद्धा महिला बेहोश हो गयी, उसे इलाज के लिए खरौंधी के निजि अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा जहां पर उपस्थित चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
इन दिनों शादी-विवाह हो या कोई अन्य ओकेजन हर जगह, हर फंक्शन में डीजे साउंड की धुम है। इसका एक दुखद पहलू भी है कि अगर उस फंक्शन में कोई हार्ट, बीपी और स्वांस रोग का मरीज हो तो उन्हे असहनीय पीड़ा होती है व उन्हे अस्पताल तक ले जाना पड़ जाता है। खरौंधी प्रखंड मुख्यालय में उच्च डेनोट्स फ्रीक्वेंसी पर बज रहे डीजे साउंड का दुखद पहलू सामने आया है। शिव शरण अस्पताल के पास निर्धारित से अधिक डीबीए पर डीजे साउंड की तेज आवाज से एक महिला को हार्ट अटैक आ गया और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतिका का नाम प्रेमनी देवी उम्र 63 वर्ष बताया गया। मृतिका का पोता ब्रह्मदेव पासवान की शादी थी। शादी के बाद कन्या का ससुराल में गृह प्रवेश कराया जा रहा था। इस दौरान तीव्र आवाज में बज रहे डीजे साउंड पर घर की महिलाएं व बच्चे डांस कर रहे थे। मृतिका भी खड़ी होकर यह सब देख रही थी। इसी दौरान डीजे साउंड की अनियंत्रित व तीब्र आवाज के बीच मृतिका बेहोश होकर गिर गई। आनन-फानन में उसे खरौंधी के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया।
जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद महिला के शव को घर लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया। मृतका के पति दुखन राम पासवान ने बताया कि 29 मई को पोती की शादी है। नगर के बिलासपुर से बारात आना है। इसी बीच लड़की की दादी (मृतका) की मौत से घर में मातम का माहौल है। निर्धारित तिथि पर ही शादी हो अथवा तिथि को बढ़ाया जाए इसके लिए लड़के वालों से बात हो रही है।
फिलहाल हिंदू रिवाज के अनुसार दसगास्त्र व श्राद्ध कार्यक्रम को परिजनों ने होल्ड पर रखा है और मृतका का घंट नहीं टांगा गया है। 29 मई की शादी के बाद श्राद्ध कार्यक्रम होगा। मृतिका के परिजन गरीब परिवार से हैं। कर्ज लेकर पोता व पोती की शादी कर रहे थे।
घर में बज रहे शहनाई के बीच वृद्धा की मौत से परिजनों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो ने कहा कि निर्धारित डेनोट्स फ्रीक्वेंसी व निर्धारित समय सीमा तक ही डीजे बजाना है। यदि डीजे साउंड संचालकों द्वारा निर्धारित डिनोट्स फ्रीक्वेंसी का उल्लंघन कर तीव्र आवाज में डीजे बजाया जा रहा है तो उसके विरूद्ध जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जहां तक डीजे साउंड की वजह से मृतका को आई हार्ट अटैक से हुई मौत का जो मामला सामने आ रहा है तो उसकी भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
553 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…