*पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
उटारी रोड़ प्रखंड के पांडेयपुरा अंतर्गत फेकनडीह टोला तीन मुहान चौक पर बाबू विर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। वही पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की महान योद्धा बाबू विर कुंवर सिंह ने भारत की स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई का बिगुल फूंका था।उन्होंने अपने मुट्ठी भर सैनिक के साथ अंग्रेजों की बड़ी फौज के दांत खट्टे कर पीछे हटने को विवश कर दिया था। वही विशिष्ट अतिथि और प्रतिमा के दानकर्त्ता व प्रदेश कांग्रेस नेता व विस प्रत्याशी अमृत शुक्ला ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के अप्रतिम योद्धा बाबू कुंवर सिंह का सारा जीवन त्याग और बलिदान गाथा से ओतप्रोत है। आयोजन प्रमुख और बाबू वीर कुंवर सिंह समन्वय समिति के अध्यक्ष नितेश सिंह , सचिव सह मीडिया प्रभारी लवकुश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रिंकू सिंह, कोषाध्यक्ष प्रभु सिंह, आदि ने सौ से अधिक मंचासीन अतिथि को आकर्षक पगड़ी पहनाकर तथा तलवार भेंट कर सम्मानित किया।इनमें प्रमुख रूप से प्रदेश राजद नेता धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह,मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सेवानिवृत्त हेडमास्टर महेंद्र नाथ दूबे ,श्रमिक नेता राकेश सिंह,अमित कुमार बाबुल, ओम करण तिवारी,प्रो नंदलाल शुक्ल,सत्यनारायण तिवारी,मुखिया डा रामबचन राम,राजू सिंह,संजू सिंह ,भृगुनाथ सिंह,लक्ष्मी सिंह आदि प्रमुख रूप से इस महती आयोजन के हिस्सा बने हुए थे।कई पत्रकार और इलाकाई मानिंद को अंगवस्त्र और बाबू कुंवर सिंह की स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।इस आयोजन में पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर सहित रंजीत सिंह,कृपा सिंह, नीरज सिंह आदि ने अपना यथेष्ठ सहयोग प्रदान किया।वहीं आयोजन के उपरांत बिहार से आए स्टार भोजपुरी गायक प्रदुम्न परदेशी और रौशन राज के बीच रातभर बाबू कुंवर सिंह की जीवनी सहित देश भक्ति और अन्य मनोरंजक गीतों की फुलझड़ियों से सैकड़ो उमड़े इलाकाई श्रोता आनंद विभोर रहे।कार्यक्रम का प्रभावी संचालन प्रोफेसर नंदलाल शुक्ल ने किया।इस मौके पर भूमिदाता बैजू सिंह को सम्मानित किया गया।
506 total views, 3 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…