खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
*< *
झारखंड अधिविध परिषद द्वारा 2022-23 के दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट को लेकर छात्र छात्राओं में काफी उत्साहित दिख रहा है । खरौंधी प्रखंड के उच्च विद्यालय खरौंधी और परियोजना उच्च विद्यालय तोरेलावा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा जिसमें अधिक छात्र छात्राओं फर्स्ट लाकर स्कूल का नाम रौशन किया। जिसमें दसवीं कक्षा के अमन कुमार पाल 93.20%( उच्च विद्यालय खरौंधी) प्रखंड टॉपर रहा, वही दूसरे स्थान पर रोशन यादव 92%, स्वरांजलि कुमारी 91.4%, सोनाली जयसवाल 91.2%, बिल्केश राजा 89%, शशिकांत 88.60% , रंजीत कुमार गुप्ता 84.80 , आरूशी कुमारी 80.80
*परियोजना उच्च विद्यालय*
रोहित कुमार रवि 87.80% लाकर स्कूल टॉपर रहा, विकास कुमार 87.60, मुकेश कुमार 85.80 राहुल कुशवाहा 85.40, गुंजा कुमारी 82.40
प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदकिशोर पाठक ने बताया की विधालय में इस साल छात्र छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा। उसके इस सफलता से विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मियों व छात्रों में हर्ष है। उन्होंने भैया बहनों के सफलता पर खुशी का इजहार किया। सफल बच्चों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।भैया बहनों के शत-प्रतिशत उपलब्धि एवं बेहतर परिणाम से स्कूल परिवार में खुशी का माहौल रहा। कहा कि प्रित्येक भैया बहन बेहतरीन कलाकार विद्यालय का नाम रोशन किए हैं। यह शिक्षक एवं छात्रों के परिश्रम का फल है। उन्होंने इसके लिए स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य दिनेश ठाकुर परियोजना उच्च विद्यालय तोरलावा) विद्यानंद यादव हीरालाल कुमार, सुदाम कुमार, उदय प्रताप, उमेश कुमार ने विद्यार्थियों, आचार्यो एवं इनके अभिभावकों को बधाई दिया।
1,145 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…