पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने ग्राम पिपरा निवासी महेंद्र सिंह के परिजनों से मुलाकात की महेंद्र सिंह अपने नए वाहन ट्रक को लेकर बिलासपुर तरफ जा रहे थे बिलासपुर के आस पास ही है सड़क दुर्घटना में 25 मई को उनकी निधन हो गई
इस दुख की घड़ी में श्री चंद्रवंशी ने उनके परिजनों को ढांढस बँधाने का काम किया
एवं उनकी आत्मा को शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की
कुछ दिन पहले पिपरा के ही संतोष प्रजापति के 18 वर्षीय पुत्र मोटरसाइकिल एक्सीडेंट से घायल हो गया था रांची रिम्स में इलाज के दौरान 12 मई को उनकी मृत्यु हो गई महेंद्र प्रजापति का एक ही पुत्र थे इस घटना से महेंद्र प्रजापति बहुत ही आहत हुए हैं
श्री चंद्रवंशी ने उन्हें आश्वस्त किया सरकारी प्रधान के तहत एक्सीडेंटल केस में 400000 का मुआवजा सरकार देती है
हम चाहेंगे यह राशि आपको जल्द से जल्द मिल जाए
26 मई को सुकन भुईया जिनकी उम्र 60 बरस के आसपास होगी वह साइकिल से कुछ सामान लेने के लिए घर से पिपरा जा रहे थे उसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही वाहन अपने चपेट में ले लिया और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई
बताते चलें कि सुकन भुईया के घर दो लड़की की बरात 25 मई को भी आने वाली थी इस्लाम की साइड में है दोनों बच्ची का शादी कर उन्हें विदा किया गया सुकन भुइँया बहुत ही गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते हैं संतोष प्रजापति एवं सुकन दुनिया के परिजनों को डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने आर्थिक सहयोग भी किया हम सभी मृत आत्मा को शांति के लिए डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने भगवान से प्रार्थना भी की।
वही इस मौके पर किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष नंद देव प्रसाद यादव विश्रामपुर ग्रामीण मंडल के विधायक प्रतिनिधि पंकज लाल दामोदर प्रसाद यादव उखमजी यादव उपस्थित थे।
*
185 total views, 1 views today