0 0
Read Time:3 Minute, 55 Second

परवेज आलम छतरपुर अनुमंडल ब्यूरो की रिपोर्ट

पलामू। झारखंड सरकार के निर्देशानुसार आज 30 अगस्त से 15 सितंबर तक चलने वाली आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम राज्य करीब 4300 पंचायतों में तिथिवार शुरू हो गया है , राज्य सरकार पिछले तीन बार से यह कार्यक्रम लगा रही है जो राज्य स्तर पर इस कार्यक्रम से बहुत समस्या का निष्पादन पाया गया है ,
चाहे सर्वजन पेंशन हो सावित्रीबाई फुले योजना हो या अबुआ आवास योजना हो इस शिविर से बड़े पैमाने पर योजनाओं को लाभ राज्य वासियों को सिधे मिला है

इधर पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड में आज 30 अगस्त को लक्ष्मीपुर पंचायत से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ शोभम बेला टोपनो ,बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान,बीस सूत्री सदस्य परवेज आलम, मुखिया देवंती देवी, पंचायत समिति सुनिता देवी ने संयुक्त रूप से दिप प्रजलीत कर शुरू किया , बीडीओ शोभम बेला टोपनो मैडम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में यहां सभी विभागों का स्टॉल लगाए गए हैं जिन्हें जो समस्या है वो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराकर संबंधित विभागों के स्टॉलो पर आवेदन को जमा कर दें जो भी आवेदन आएगा उसे शत-प्रतिशत हमलोग का कोशिश रहेगा की उसे निष्पादन करेंगे , वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने कई महत्वकांक्षी योजना लाई है जैसे मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना 21 वर्ष से 50 वर्ष के महिलाओं को एक हजार रुपया महिना जो लग भग सभी महिलाओं के खाते में पैसा डाल भी दिए गए , सावित्रीबाई फुले योजना वर्ग आठ, नौ, दस के किशोरियों के खाते में पांच हजार से लेकर बीस हजार रुपया तक सिधे खाते में पैसा ट्रांसफर की गई ,वहीं बीस सूत्री सदस्य परवेज आलम ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का असर है कि आज प्रत्येक पंचायत में दो सौ से लेकर तीन सौ अबुआ आवास दिया गया है और लोग आवास बना रहे हैं सरकार के हरेक योजना इस कार्यक्रम के माध्यम से सिधे धरातल पर दिख रहे हैं

आज कार्यक्रम मे आपूर्ति विभाग से धोती साड़ी, कल्याण विभाग से बच्चों को साइकिल , शिक्षा विभाग से कलम काॅपी , जेएसपीएल से महिला समुहो को ऋण, मनरेगा से जाॅब कार्ड सहिया को साड़ी का वितरण किया गया , कार्यक्रम का संचालन बड़ा तर्क पूर्ण तरीके से जेएसपीएल के बीपीएम सुनिल कुमार ने किया मौके पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के लिए नामित किए गए कोर्डिनेटर पुनम केरकेट्टा मैम ने लक्ष्मीपुर पंचायत कार्यक्रम में पहुंची।

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *