
मेदिनीनगर। स्थानीय टीवी टावर रोड बैरिया स्थित होटल ब्लू बर्ड सभागार में वरिष्ठ नागरिक मंच पलामू के तत्वावधान में प्रथम वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह सह नूतन संस्था परिचय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि संस्था की स्थापना समाज के कल्याण, सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और आने वाली पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से की गई है। वक्ताओं ने बताया कि हमारे वरिष्ठजन ही समाज की वास्तविक धरोहर हैं, जिन्होंने अपने जीवनकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, साहित्य, संस्कृति, राजनीति, पर्यावरण और सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों में योगदान देकर पलामू और मेदिनीनगर को गौरवपूर्ण पहचान दिलाई है।
कार्यक्रम में कहा गया कि आज का युवा वर्ग वरिष्ठ नागरिकों से प्रेरणा लेकर उनके अनुभव और मार्गदर्शन के आधार पर समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएगा। मंच ने यह भी स्पष्ट किया कि संस्था जाति-धर्म से ऊपर उठकर, निष्पक्ष और स्वच्छ समाज निर्माण के लिए कार्य करेगी।
इस दौरान वरिष्ठ नागरिक मंच पलामू के संरक्षक मंडल एवं पदाधिकारियों का परिचय कराया गया। साथ ही, कई सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों को “वरिष्ठ नागरिक सम्मान” से अलंकृत किया गया, जिनमें सोमेश्वर प्रसाद, इंदर सिंह नामधारी, के.के. मिश्रा, सुरेश जैन, रघुवंश नारायण सिंह, प्रेम भसीन, ज्ञानचंद पांडेय, ए.के. विश्वकर्मा, एम.पी. सिंह सहित अन्य शामिल रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राकेश कुमार सिंह (मंगल सिंह), निवर्तमान उपमहापौर ने की।
इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक मंच, युवा कमेटी और महिला कमेटी के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।