बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
विशुनपुरा:श्री सूर्य मंदिर बिशुनपुरा के प्रांगण में मकर संक्रांति को लेकर शिवकुमार ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। मकर संक्रांति के मौके पर सूर्य मंदिर के प्रांगण में मेला का आयोजन होता है। जहां पर मेला को देखने के लिए मझिआंव,बरडिहा, मेराल, रमना सहित नगर ऊंटरी से काफी मात्रा में लोग आते हैं। यहां की सुंदरता काफी मनमोहक और आनंदमय होती है बांकी नदी तट पर स्थित श्री सूर्य मंदिर को मकर संक्रांति के दिन झालर एवं आधुनिक लाइट से सजाया जाता है जहां बांकी नदी से बहती हुई धाराएं अंतर मन को मनमुग्ध एवं बिछोह कर देने वाली होती है।
आपको बताते चलें कि मकर संक्रांति का दिन बहुत खास माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन लोग भगवान सूर्य की पूजा करते हैं. यह त्यौहार हर साल धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग गंगा स्नान, सूर्य को अर्घ्य तथा दान-पुण्य जैसे शुभ काम करते हैं।
कमिटि के लोगों ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें 14 /01/2025 दिन मंगलवार को भव्य मेला एवं कीर्तन का आयोजन.15/01/2025 दिन बुधवार को मेला एवं शाम में गंगा आरती किया जाएगा.16/01/2025 दिन गुरुवार को शाम 5 बजे मंदिर परिसर में गायत्री महाद्वीप यज्ञ के साथ मेले का समांपन किया जाएगा।
मौके पर सूर्य मंदिर के अध्यक्ष शिवकुमार ठाकुर, सचिव महेंद्र कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मेहता, भुवनेश्वर राम,अशर्फी मेहता, रोहित गुप्ता, गोपाल पाल, नवल प्रसाद गुप्ता, विजय पाल, एस कुमार गुप्ता, अशोक शाह, शिवपूजन विश्वकर्मा, मोतीलाल गुप्ता, लखन देव शर्मा, चंदन चंद्रवंशी, कृष्णा विश्वकर्मा, मनोज मेहता, कमलेश मेहता, पृथ्वी नाथ पाल, सुमंत मेहता, कैलाश पाल सहित काफी संख्या में कमिटि के लोग उपस्थित थे
144 total views, 144 views today