*
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
झारखंड राज्य के गढ़वा जिला के खरौंधी प्रखंड अंतर्गत ग्राम चंदनी , पोस्ट चंदनी निवासी अनिल कुमार दुबे पिता स्वर्गीय शिवदत्त दुबे उम्र 49वर्ष जो काम करने के लिए गुजरात गए हुए थे । वहां सही सलामत पहुंच भी गए थे लेकिन उनका काम पसंद नहीं आया ।जो उनके पुत्र मयंक द्विवेदी 25.5.2023 को गुजरात के अनजार रेलवे स्टेशन बैठा दिए थे। बैठा कर उनका पुत्र वापस लौट आए।और उनका पिता अनिल दुबे सुरत से गायब हो गए।
छः दिन बित गया लेकिन घर अभी तक नहीं पहुंच । जबकि वहां से आने में करिब तीन दिन का समय लगता है।
उनका पुत्र मयंक द्विवेदी ने लोगों से आग्रह किया है की मेरे पिता को खोजने में मदद करें।वह कही पर दिखे तो दिए गए नंबर पर संपर्क कर उनको खोजने में मदद करें।
मेरा मोबाइल नंबर 9142619966
7667519153
6204258917
846 total views, 1 views today