खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): पंचायत समिति की बैठक में दुर्व्यवहार को लेकर पंचायत समिति सदस्यों व प्रखंड कर्मियों के बीच चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया है। सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की उपायुक्त के आश्वासन पर उन्हें पूरा भरोसा है। उपायुक्त द्वारा पंचायत समिति सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार के दोषी प्रखंड कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। प्रखंड प्रमुख आभा रानी ने कहा की बिते शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड कर्मियों के दुर्व्यवहार से आहत होकर प्रखंड कार्यालय परिसर में रात 8:00 बजे तक धरना पर बैठे ।पंचायत समिति सदस्यों को उपायुक्त द्वारा गढ़वा बुलाया गया था। प्रखंड प्रमुख आभा रानी के नेतृत्व में सभी पंचायत समिति सदस्यों की उपायुक्त से सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई। उपायुक्त ने बारी बारी से सभी पंचायत समिति सदस्यों की बातों एवं समस्याओं को सुना और कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिस पर सभी पंचायत समिति सदस्यों को पूरा भरोसा है कि उपायुक्त पंचायत समिति सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार के दोषी अधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध जरूर कार्रवाई करेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंचायत समिति सदस्यों ने यह भी कहा की अब पंचायत समिति की बैठक में जितने भी जनहित के कार्यों व जनसमस्याओं से जुड़े प्रस्ताव लिए जाएंगे उन सभी प्रस्तावों पर कार्रवाई होगी और उनका निश्चित इंप्लीमेंटेशन भी होगा। ऐसा उपायुक्त द्वारा भरोसा दिया गया है। साथ ही पंचायत समिति और 20 सूत्री की बैठक में संबंधित सभी पदाधिकारी और कर्मी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे और किसी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं होगा ऐसा भी आश्वासन मिला है। उपायुक्त के पहल और आश्वासन से सभी पंचायत समिति सदस्य खुश व संतुष्ट हैं और उपायुक्त के निर्देशन में प्रखंड/पंचायत के विकास व जनहित के कार्यों में पूरी तत्परता से काम करने के लिए तैयार हैं। पंचायती राज के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को प्रदत्त शक्तियों/कार्यों के निर्वहन में पूरी इमानदारी व जिम्मेदारी के साथ क्षेत्र के विकास में अपनी भूमिका/दायित्व निभाएंगे। ताकि विकास कार्य आसानी से धरातल पर उतरे और लोगों को इसका लाभ मिले।
वही उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य ने कहा की पंचायत समिति सदस्यों के साथ प्रखंड कर्मियों के दुर्व्यवहार मामले में बैठक के दौरान ही प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो से कार्रवाई की मांग की गई थी। लेकिन उनके एक्शन से लगा की दोषियों के विरुद्ध कोई करवाई नहीं होगी। ऐसे में विवश होकर वे लोग धरना पर बैठ गए थे। हालांकि उपायुक्त से दूरभाष पर बात होने के साथ ही धरना समाप्त कर दिया था और अगले दिन उपायुक्त के बुलावे पर गढ़वा पहुंचे थे। दुर्व्यवहार के दोषी प्रखंड कर्मियों के विरुद्ध उपायुक्त के कार्रवाई के आश्वासन पर वे लोग लौटे हैं और अब पंचायती राज के तहत सौहार्दपूर्ण तरीके से अपना कार्य करेंगे। वही इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार सिंह, सिलवंती देवी, रेणु देवी, कुलवंती देवी, नसीबन बीवी, कृष्णा राम, पानपती देवी आदि लोग उपस्थित थे।
696 total views, 1 views today