मझिआंव। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पुरानी हॉस्पिटल पोस्ट ऑफिस के बगल में स्थित न्यूटन कंप्यूटर क्लासेस के डायरेक्टर अमित कुमार मेहता के द्वारा अपने संस्थान में ओरियंटेशन प्रोग्राम ऑर्गेनाइज करवाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विकास सर को आमंत्रित किया गया। वही ओरियंटेशन प्रोग्राम क्लास में मुखदेव हाई स्कूल +2 की इंटरमीडिएट ऑफ आर्ट्स में स्कूल टॉपर सहित गढ़वा जिला में द्वितीय टॉपर रही नागेंद्र दुबे की पुत्री अनुष्का कुमारी को विकास सर और संस्थान के डायरेक्टर अमित कुमार मेहता के द्वारा संयुक्त रूप से मेडल, शील्ड, और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।वहीं इंटरमीडिएट में 434 अंक हासिल कर सेकेंड जिला टॉपर रही अनुष्का कुमारी यूपीएससी की पढ़ाई कर कलेक्टर बनना चाहती हैं। वहीं अनुष्का के के पिता नरेंद्र दुबे ने बताया कि बेटी अनुष्का शुरू से ही मेधावी रही है। उसने नौवीं और 10वीं की पढ़ाई प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय मझिआंव से की है।
वही ओरियंटेशन क्लास प्रोग्राम में विकास सर के द्वारा हाल ही में आए मैट्रिक + इंटर रिजल्ट के बाद छात्र-छात्राओं को अपने कैरियर से संबंधित तैयारी , कंप्यूटर और तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने, आगामी पढ़ाई मैं विषय के चयन , और पढ़ाई से जुड़ी हुई अन्य समस्याओं को लेकर समाधान बताकर उनका मार्गदर्शन किया और भविष्य में सभी छात्रों को सफल होने की सुभकामना दिए।
1,911 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…