नवनीत कुमार की रिपोर्ट
भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने चिनियां मंडल एवं मेराल दक्षिणी मंडल के लिए मंडल अध्यक्ष का घोषणा किया। जिसमें मेराल दक्षिणी ज्ञान रंजन चौबे एवं चिनियां मंडल में छोटु यादव को मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया है। उन्होंने कहा की एक सप्ताह के अंदर दोनों मंडलों में कमिटी का गठन कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूत बनाने के लिए जिले के एक एक मंडल का समीक्षा कर ठीक किया जाएगा। आनेवाले दिनों में संगठन को और मजबूत बनाना है । मंडल कमिटी के निर्माण में सभी पंचायतों से युवाओं को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा की भाजयुमो आनेवाले दिनों में हर बुथ स्तर पर संगठन का निर्माण करने जा रहा है। इससे अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी संगठन से जोड़कर उनके हक अधिकार के लिए संघर्ष किया जाएगा। वन बुथ 20 युथ को जोड़कर संगठन को धारदार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा की वर्तमान की झामुमो सरकार ने युवाओं को रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर ठगने का काम किया है। इससे युवाओं के अंदर रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है। गढ़वा जिले से युवाओं को मजबुरी में पलायन करना पड़ रहा है। इसलिए युवाओं को संगठित कर उनके हक अधिकार के लिए भाजयुमो संघर्ष करेगा । उन्होंने कहा की आनेवाले दिनों में 2024 में केंद्र एवं राज्य में भाजपा पुर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी इसके लिए गांव गांव शहर हर जगह युवाओं को संगठित किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अविनाश पासवान जिला महामंत्री विकास तिवारी देवकांत ओझा गिरिवर यादव सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
696 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…