महा जनसंपर्क अभियान को लेकर डालटनगंज विधानसभा का लाभार्थी सम्मेलन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजयानंद पाठक एवं संचालन विजय ओझा ने किया।
बतौर मुख्य अतिथि मा० विधान पार्षद रामशंकर शिंदे महाराष्ट्र सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष का शासनकाल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने में सफल रही है देश में सभी क्षेत्रों में विकास की गति तेज है एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी लाभुकों तक डिजिटल माध्यम से पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, किसान सम्मान योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मोदी जी के प्रति अपार है। देसी नहीं दुनिया में भी भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है वह दिन दूर नहीं मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में शक्तिशाली राष्ट्र बनकर विश्व गुरु बनेगा। धारा 370 एवं 25 A को हटाकर भारत को एक सूत्र में बांधने का कार्य मोदी सरकार ने किया है। कोरोना महामारी के समय देश के लोगों को ही नहीं बल्कि दूसरे देशों को भी टीकाकरण कराकर दुनिया को इस महामारी से छुटकारा दिलाने का कार्य किया है।
639 total views, 1 views today