रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के द्वारा गढ़वा विधानसभा के 11 स्थानों पर हाई मास्ट लगाने हेतु अपनी सहमति दी है।जल्द ही उक्त स्थानों पर कार्य प्रारंभ होगा एवं सभी चौक चौराहे जग मग होंगे।
यह कार्य आदित्य बिरला ग्रुप की ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ के सीएसआर निधि से कराया जा रहा है। प्रथम चरण में 11 स्थानों का चयन किया गया है। आगे और भी स्थान पर हाई मास्ट लाईट लगेंगे।
पूर्व के दिनों में इन कंपनियों की CSR की राशि कहाँ व्यय होती थी इसका किसी को कुछ पता नहीं होता था। केमिकल फैक्ट्री का दंश स्थानीय जनता झेलती थी पर कोई लाभ उसे इसका नहीं मिलता था पर मा.मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने ना सिर्फ़ इन कंपनियों में 75%स्थानीय लोगों को नौकरी अनिवार्य किया बल्कि CSR की राशि को भी सरकार/ज़िला प्रशासन के निर्देश पर खर्च करना बाध्यकारी बनाया।

Read Time:1 Minute, 23 Second