हत्यारों ने किया मासूम 6 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, हत्या की ऐसी वारदात जिसे कानून क्या भगवान भी माफ नहीं कर सकता। हत्यारों ने बच्चे का पैर काट शव को बालू में दबाया। शव मिलने का खुलासा तब हुआ जब कुते मासुम के शव को नोचकर बालू में दबे शव को बाहर निकाल रहे थे। दिल को झकझोर करने वाली खबर झारखंड से आई है। बच्चा विगत 13 फरवरी को खेलने के दौरान लापता हो गया था। जिसकी सूचना सदर थाने को दी गई।
सिमडेगा जिले में बच्चे का शव बरामद किया गया है। मासूम की पहचान दुर्योधन दास के रूप में की गई है। उसकी उम्र छह वर्ष थी। बच्चा करीब हफ्ते भर से लापता था। मामला सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गरजा पंचायत के तिर्रा भंडारटोली का है। थी। पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी।
इसी बीच तिर्रा भंडारटोली के पास कुछ कुत्ते बालू में दबे मासूम के शव को निकल कर नोच रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों की नजर पड़ गई। लोगों ने कुत्तो को भगाकर शव को देखा। इसके बाद मासूम की पहचान की गई। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे का शव मिलने की खबर रविवार को पूरे जिले में फैल गई। पुलिस की ओर से कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। मासूम की मौत की असली वजह का खुलासा जल्द हो जाएगा।
171 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…