गढ़वा जिला के केतार प्रखंड क्षेत्र के चेचरिया गांव में नल-जल योजना के तहत जल मीनार लगाने में अनियमितता को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. यहां वार्ड नंबर 7 के ग्रामीण अमेरिका पासवान, संजय पासवान, राम कुमार भारती, मनीष पासवान, समुद्री कुंवर, सुषमा कुवंर, रविंद्र भुइया, जोखन पासवान, बिफनी कुंवर, विकास यादव, पचु राम ने बताया कि जल- नल योजना के तहत यहां संवेदक के द्वारा मनमानी तरीके से सिर्फ 80 फीट बोर करके जल मीनार लगाया जा रहा था. इस बोर से एक बाल्टी भी पानी नहीं निकला. इसके बावजूद बोर में केसीन डालकर जल मीनार के लिये नीव डाली जा रही थी. जिसका हम सबों के द्वारा विरोध किया गया. इसके बाद संवेदक के द्वारा बताया गया था कि जल्द ही दूसरा बोर कराएंगे परंतु अभी तक बोर नहीं कराया गया है. इसके कारण हम सबको 500 मीटर दूरी से पानी लाना पड़ रहा है. वहीं मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन गुप्ता ने कहा कि इसके पूर्व पुरुषोत्तम रजक और विनोद विश्वकर्मा के घर के पास बोर कराया गया था. वहां भी महज 100 फिट बोर कराया गया. ग्रामीण महिला सूषमा कुंवर ने बताया कि हमसे बिना इजाजत लिए हमारे जमीन में जल मीनार के लिए गड्ढा खोदकर मेरा एक कट्ठा खेत को संवेदक के द्वारा बर्बाद कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि यह संवेदक के द्वारा सिर्फ कागज पर जल मीनार दिखा कर पैसा लूटने की योजना बनाई गई है. इसे हम सभी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
136 total views, 3 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…