अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना-बुधवार को रमना प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक में प्रखंड की सभी पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख, व कई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।बैठक की अध्यक्षता प्रमुख करुणा सोनी ने की।शुरुआती दौर से ही बैठक हंगामेदार रही। प्रखंड के सपही चार महिना से खराब पड़े ट्रास्फारमर तथा हरादाग कला में अस्पताल बंद रहने का मामला उठाते हुए कार्रवाई की गई।साथ ही बैठक से अनुपस्थित रहने पर चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय लिया गया।करुणा सोनी ने अधिकारियों के द्वारा अनदेखी किए जाने,विकास योजनाओ मे अधिकारियों के सह पर कर्मीयों के द्वारा गड़बड़ी किए जाने का मामला उठाया।साथ ही मड़वनिया में घर के उपर से गुजरें 11 हजार वोल्ट के तार हटाने तथा सभी पंचायत भवन में मीटर लगाने का प्रस्ताव दिया।इसके अलावे उप प्रमुख खजीदा बीबी,सीता देवी,शांति देवी,सुर्यदेव राम,यमुना सिंह सहीत कई सदस्यों जनहीत से जुड़े कई मामला उठाते हुए सामाधान की मांग किया।बैठक के दौरान शिक्षा,पेयजल,पशुपालन,कृषि विभाग सहीत कई विभागों की समीक्षा भी समीक्षा करते हुए सरकारी योजनाओं को आमजन और जरुरमंदो तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।मौके पर बीईईओ बिजय पांडेय,थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा, एसबीआई ब्रांच मैनेजर संजय वर्मा,बीससूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी,जीप सदस्य सह अध्यक्ष प्रतिनिधि अनुज कुमार सहीत सभी सदस्य,विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व प्रखंड सह अंचल के कर्मी मौजूद थे
112 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…