लातेहार जिला छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत लातेहार पुलिस कप्तान अंजनी अंजन के निर्देश पर और बरवाडीह डीएसपी दिलू लोहरा के अध्यक्षता और छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के पंचायत-कुचिला पंचायत सचिवालय भवन में शांतिपूर्ण तरीके से शाम चार बजे मोहर्रम पर्व मनाने को लेकर शांतिपूर्ण बैठक की गई,जिसमें थाना क्षेत्र दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे,साथ ही साथ विभिन्न गांव के लोग और अनुभवी गणमान्य लोग उपस्थित थे,बैठक में आए हुए गणमान्य लोगों ने अपना परिचय देते हुए,अपने गांव क्षेत्र का वातावरण बताते हुए,हर वर्ष बीते वर्षो की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम पर्व मनाने को लेकर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को कहे बात, और छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने मंच को संचालन करने के साथ-साथ आए हुए सभी थाना क्षेत्रवासियों को मोहर्रम पर्व के दिये शुभकामनाएं,और बोले के किसी तरह का अप्रिय घटना होने पर थाना प्रशासन को तुरंत सूचना करें,अफवाह के झोंक में ना रहे,किसी प्रकार का सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम जैसे विभिन्न तरह का सोशल मीडिया पर प्रशासन का पैनीय नजर रहेगा,और किसी प्रकार का अफवाह फैलाने वालों व्यक्तियों को प्रशासन द्वारा नहीं बख्शी जाएगी, मौके में उपस्थित छिपादोहर थाना सब इंस्पेक्टर रंजीत राम,सब इंस्पेक्टर काशी महली,छिपादोहर विधायक प्रतिनिधि-तेतर यादव,विधायक प्रतिनिधि-प्रेम सिंह पिंटू,कांग्रेस नेता रविंद्र राम, बरवाडीह प्रखंड सांसद प्रतिनिधि- कन्हाई प्रसाद,कुचला पंचायत मुखिया-शत्रुघन सिंह,बरवाडीह पश्चिमी जिला परिषद-संतोषी शेखर,कुचला-नेजाम मियां,नरेश सिंह, लालमोहन सिंह,मिट्ठू राम,भाजपा के वरिष्ठ नेता भीमनंद गिरी और काफी संख्या में थाना क्षेत्र के गणमान्य अनुभवी और ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Read Time:3 Minute, 2 Second