Read Time:1 Minute, 17 Second
हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत ओखरगाड़ा मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के लिए सैकड़ों ग्रामीणों ने बैठक किया।जिसकी अध्यक्षता ओखरगाडा पूर्वी पंचायत के मुखिया अजीज अंसारी कर रहे थे। साथ ही साथ टिकुलडीहा,पंचफेडी, दलेली, परसही,पिंडरा,कमरमा,जाला,
धरनिया,गटियरवा,सिकनी तथा गुर्दी के ढेर सारे ग्रामीण लोग उपस्थित थे। वहीं पर सर्वसम्मति से सरपरस्त के रूप में असरूदीन खान,सदर के मोहम्मद खालिद, सेकेट्री मेहदी खान, खजांची जोखू अंसारी, मीडिया प्रभारी रौनक अफरोज एवं शोयब खान, वहीं सलाहकार के रूप में गुलबहार खान को चुना गया। कुछ लोगों ने बताया कि यह मुहर्रम पर्व हमलोगों का मातम का पर्व है जिसे हमलोग शान्ति पूर्ण तरीके से मनायेंगे। इस इंतजामिया कमेटी की बैठक में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
115 total views, 1 views today