लातेहार जिला के बरवाडीह प्रखंड चुगरु पंचायत के ग्राम-चहाल परहीया टोला में नारायण सेवा समिति सतबरवा ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को साड़ी धोती छोटे-छोटे बच्चों को वस्त्र साथ शिक्षा सामग्री भी वितरण किया गया, गरीबों के मसीहा नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष निर्दोष कुमार ने बोले कि मेरा कर्म सेवा ही धर्म है, और जब से हम नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का प्रभार मिला तब से सैकड़ों पंचायतों में जाकर गरीब असहाय व्यक्तियों को गर्मी हो ठंडी हो या बरसात हर मौसम में सेवा करने का काम किया हूं,जो की आज का वस्त्र व्यवस्था सतबरवा निवासी श्रीमान पप्पू प्रसाद सीमेंट दुकान व्यवसाय द्वारा सैकड़ों कपड़ा के साथ-साथ शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराए गए थे,जो आज चुगरू पंचायत से ग्राम- चहाल मे सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ है,जिसमें मौके में उपस्थित सतबरवा निवासी अभिषेक सोनी, संदीप कुमार,बीरबल परहीया,मोहन पराहीया, लक्ष्मण पराहीया, नागेंद्र,जगदीश, सत्येंद्र पराहीया, काफी संख्या में महिलाएं बच्चे उपस्थित थे,
