Read Time:1 Minute, 16 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना-संत जेपी स्कूल की ओर से रमना थाना परिसर में शुक्रवार को एक सौ इमारती,फलदार और छायादार पौधा लगाया गया। इस अवसर पर प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि रमना को हरा-भरा बनाने की दिशा में सन्त जेपी स्कूल की ओर से किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। सीओ सतीश कुमार सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण ही मानव जीवन का आधार है,ऐसे में सभी लोगो को कम से कम पांच पौधा अवश्य लगाना चाहिए। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने कहा कि बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कर ही हम आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य दे सकते है। निदेशक डॉ पारस नाथ ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पेड़ लगाने और इसे बचाने के लिए लोगो मे जागरूकता लाना है।मौके पर मुखिया दुलारी देवी सहित कई लोग मौजूद थे।