गढ़वा जिला के केतार प्रखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्र परती कुशवानी पंचायत में एएनएम का पदस्थापना नहीं होने के कारण पिछले एक साल से उपस्वास्थ्य केंद्र में ताला बंद है। जिसके कारण यहां के नौनिहालों को प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को लगने वाला रोग प्रतिरोधक टीका भी नहीं लग पा रहा है। उप स्वास्थ्य केंद्र के पोषक क्षेत्र में रहने वाले गर्भवती महिलाओं को दस किलोमीटर दूर केतार उप स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव कराने को मजबूर है।जबकि बच्चों को लगने वाला टीका एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी कार्य पूर्ण रूप से बंद पड़ा है। वही पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि इसके लिए हम सबों ने जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई। लेकिन किसी ने हमारी समस्या का समाधान नहीं किया है। जिसके कारण पूरे पंचायत क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ संबंधित समस्या से प्रतिदिन भागदौड़ करना पड़ रहा है । वही परती कुशवानी पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी ने बताया कि एक साल से उप स्वास्थ्य केन्द्र बन्द है अभी हमलोगों को केतार उप स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं को प्रसव कराने के लिए जाना पड़ता है। जिससे यहां के लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी सीएचसी भवनाथपुर डॉक्टर दिनेश सिंह ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र परती कुशवानी में एनएम की पदस्थापना अभी तक नही हुई है । जल्द ही कि प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
79 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…