श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– अखिल विश्व गायत्री परिवार श्री बंशीधर नगर के प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार चौबे के पिता व सेवानिवृत्त शिक्षक विद्या प्रसाद चौबे (96 वर्ष) का निधन बुधवार को दोपहर 3 बजे उनके निवास स्थान पाल्हे कलां पर हो गया है। सेवानिवृत्त शिक्षक के निधन की खबर फैलते ही इलाके के लोग शोक में डूब गए। वे मध्य विद्यालय सगमा से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके निधन पर गायत्री परिवार आस-पास के बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे एवं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिए। वे भरा पूरा परिवार में अपने पीछे 7 पुत्र, पुत्रबधु एवं 2 पुत्री सहित दर्जनों नाती पोता छोड़ गए हैं। स्व विद्या प्रसाद चौबे का अंतिम संस्कार पैतृक गांव पाल्हे कलां गांव के बांकी नदी के तट पर स्थित मुक्तिधाम पर गुरुवार को किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र कृष्ण कुमार चौबे ने दी। सरल स्वभाव, मृदुलभाषी व हंसमुख स्व विद्या प्रसाद चौबे मध्य विद्यालय सगमा से वर्ष 1993 में सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने बच्चों को हमेशा पढ़ाई लिखाई पर प्रोत्साहित करते रहें। इधर उनके निधन हो जाने पर घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है। शोकाकुल परिवार में स्व विद्या प्रसाद चौबे के बड़े पुत्र जितेंद्र प्रसाद चौबे, देवेंद्र प्रसाद चौबे, अरुण कुमार चौबे (भूतपूर्व सैनिक) जितेंद्र कुमार चौबे (भूतपूर्व सैनिक), अजीत कुमार चौबे( प्रखंड समन्वयक गायत्री परिवार), सुजीत कुमार चौबे एवं सबसे छोटे पुत्र कृष्ण कुमार चौबे का नाम शामिल है। मौके पर आसपास के ग्रामीण एवं गायत्री परिवार के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
149 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…