*जिला पार्षद अरबिंद सिंह बने उंटारी रोड के किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष। *पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट***
– किसानों के सामुहिक विकास हेतु हर संभव करेंगे प्रयास – जिला पार्षद, अरबिंद सिंह
फोटो कैप्शन- बीएफएसी के बैठक में शामिल अभिरुचि समुह के सदस्य व प्रगतिशील किसान
जिले के उंटारी रोड प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में किसान सलाहकार समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अल्का कुमारी ने की। बैठक में सभी पंचायतों के अभिरुचि समूह के सदस्य, प्रगतिशील किसान व अन्य किसानों ने भाग लिया। बैठक में किसानों के दक्षता संवर्धन व उनके सामूहिक विकास पर विशेष चर्चा हुई। बैठक के उपरांत प्रखंड स्तरीय किसान अभिरुचि समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसहमति से जिला पार्षद अरबिंद सिंह को समिति का अध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि किसानों के सामूहिक विकास हेतु हर संभव प्रयास करेंगे। बैठक में प्रभारी बीटीएम अभिमन्यु प्रसाद, रामबचन राम, अशोक सिंह, विजय रविदास,अंजू देवी,नीरा देवी, महेंद्र दुबे, असरेश पाल, दशरथ साह सहित कई किसान मौजूद थे।
313 total views, 1 views today