बरकाकाना। गड्ढे में डूबने से तीन बच्चो की हुई मौत, बड़ी खबर झारखंड के रामगढ़ से आई है जहां बरकाकाना के पास गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई, घर से तीनों बच्चे खेलने के लिए निकले थे। अनुमान लगाया गया है कि तीनों खेलने के दौरान नहाने के लिए गड्ढ़े में उतर गए। इस कारण यह हादसा हो गया।
घटना बरकाकाना OP क्षेत्र के उरलूंग में बुधवार की देर शाम की है। मृतकों में एक लड़का और दो लड़कियां हैं। इसकी पहचान सुजल उरांव (6वर्ष), शैली लकड़ा (9 वर्ष) व कृति कुमारी (8वर्ष) के रूप में की गई है। मामले की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शवों को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि बच्चे बुधवार की शाम लगभग तीन बजे घर से बाहर खेलने निकले थे। काफी देर बाद बच्चे वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने इनकी तलाश शुरू की। इस दौरान रेलवे लाइन के समीप एक छोटे पानी भरे गड्ढे के बाहर बच्चों की चप्पल और कपड़ा मिले। गड्ढ़े की तलाशी के दौरान तीनों बच्चों के शव बरामद हो गए। घटना के बाद उरलूंग गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह गड्ढा रेलवे द्वारा मिट्टी निकालने के क्रम में बना था। इसे रेलवे ने बंद नहीं किया। बरसात का पानी में गड्ढे में भर गया ।
182 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल। सीओ यशवंत नायक ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बुधवार को अहले…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल। गढ़वा से भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मेराल के…
*"कॉफ़ी विद एसडीएम" में गढ़वा के व्यवसायियों ने की शिरकत**डीजे प्रतिबंध तथा अतिक्रमण विरोधी अभियान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । थाना क्षेत्र के कोरगा गांव निवासी प्रमोद…
कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी आयोजित करेगी मेगा रक्तदान शिविरगढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी…
विकास कुमार मेराल : प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन सप्ताह को…