0 0
Share
Read Time:4 Minute, 34 Second

सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्थानीय जीएन कॉन्वेंट स्कूल में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रथम चरण गढ़वा जिला स्वास्थ्य संस्था के कुमार संजीव शरण (मनः चिकित्सक, NCD प्रभाग) एवं राजकुमार वर्मा (सलाहकार, NCD प्रभाग) के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। जिसमे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सबसे पहले निदेशक मदन केशरी ने आए अतिथियों का स्वागत किया और उन्होंने ने कहा की जैसे -जैसे हम उम्र में बढ़ते हैं वैसे वैसे हममें अच्छाइयों के साथ साथ गलत आदतें भी आती है, यही वह समय है जब हम बनते भी हैं और बिगड़ते भी हैं, अतः आज की जागरुकता कार्यक्रम प्रसंगवश अनुकूल है।बच्चों को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने तम्बाकू मुक्त भविष्य के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 द्वारा तुम्बाकू उत्पादों के विज्ञापनों, संवर्धन और, प्रायोजकता पर प्रतिबंध लगाकर, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को निषिद्ध करके, अवयस्को को तथा उनके द्वारा तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाकर, शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाकर और सभी तम्बाकू उत्पादों के पैकेटों पर निर्दिष्ट चित्र बाल स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित करने को जरूरी बनाकर तम्बाकू उत्पादों की खपत, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण को नियंत्रित किया जाता है। हालांकि, खाद्य व मानक अधिनियम, 2006 के तहत गुटखा जैसे तम्बाकू अथवा निकोटिन वाले खाद्य उत्पादों के उत्पादन, बिक्री, भण्डारण और वितरण को निषिद्ध किया गया है। तम्बाकू सेवन से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और कैंसर जैसे असाध्य रोगों से अकाल मृत्यु हो जाती है। एक अध्ययन के अनुसार तम्बाकू का सेवन करने के कारण हृदयाघात 78% इस्केमिक हृदय रोग 85.2%, तपेदिक 65.6% गंभीर मायोकार्डियल इनफेक्शन 52%, इसोफेजियल कैंसर 437, मुँह, का कैंसर 38% तथा फेफड़ों का कैंसर 16%, का रोग जोखिम है। छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक मदन केशरी ने कहा की तम्बाकू सेवन को छोड़ना पूरी तरह से संभव है। समुचित परामर्श और सामाजिक सहयोग और मजबूत इच्छाशक्ति क इसमें प्रमुख भूमिका है। तम्बाकू सेवन को छोड़ने में सामाजिक आर्थिक लाभ के साथ-साथ निश्चित रूप से स्वास्थ्य लाभ है। शरीर,घर और सामाजिक प्रतिष्ठा बनी रहती है। इस अवसर पर बच्चों के बीच राष्ट्रीय तम्बाकू जागरूकता अभियान आधारित क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया जिसमें अमृतेश राज पांडेय को प्रथम स्थान(शब्द कोष) दिव्या दीप सोनी दशम को द्वितीय स्थान(स्कूल बैग)आकाश कुमार पांडेय दशम को तृतीय स्थान( शब्द कोष लघु)प्रदान किया गया शेष सभी छात्र छात्राओं को सान्त्वना पुरस्कार के रूप में एक एक इंस्टूमेंट बॉक्स दिए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सन्तोष प्रसाद, संजीव कुमार का योगदान सराहनीय रहा।

 123 total views,  1 views today

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *