गढ़वा जिला के केतार थाना क्षेत्र के पाचाडुमर गांव निवासी रिंकू देवी ने अपने नाबालिग पुत्र का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने को लेकर थाना में आवेदन दी है। आवेदन में उल्लेख किया है की उसका पुत्र छाताकुड़ गांव में एक लड़की के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था।इसी क्रम में योगीयावीर टोला निवासी रवि कुमार गुप्ता ने उसके साथ मारपीट कि और लड़का लड़की को घर से बाहर निकाल कर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा कर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर दर्जनों व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया। इससे समाज और रिश्तेदारों में काफी बदनामी हुई। उन्होंने उक्त युवक पर कारवाई करने की मांग किया है। गौरतलब है कि चार दिन पुर्व इसी मामले में नाबालिग लड़की पक्ष वालों ने भी रवि कुमार गुप्ता पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने मामले में केतार थाना में धारा 228A के प्राथमिकी दर्ज कराई है।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने कहा की मामले की अनुसंधान किया जा रहा है, महिला के द्वारा प्राप्त आवेदन की भी जांच की जा रही है।।
273 total views, 1 views today