गढ़वा से नवनीत कुमार उर्फ पप्पू की रिपोर्ट
गढ़वा जिले में चल रहे झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को रमकंडा के बैरिया में गोड्डा बनाम सरायकेला की टीम के बीच क्वाटर फाइनल का मैच खेला गया। इस मैच में सरायकेला को 1-0 से पराजित कर गोड्डा की टीम अगले चक्र में पहुंची। इस दौरान प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार गोड्डा के इमरान अंसारी को दिया गया। इसके पूर्व इस मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि रंका एसडीओ रामनारायण सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मारकर किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ इस खेल को खेलने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन प्रखंड बिसूत्री अध्यक्ष राजकिशोर यादव ने किया। वहीं समीम आलम, इंद्रदेव सिंह ने कमेंट्रेटर की भूमिका निभायी। इस मौके पर प्रखंड बिससूत्री अध्यक्ष राजकिशोर यादव, बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा, समाजसेवी अशोक गुप्ता, एसआई रोबिनसन मुंदरी, मुखिया विनोद प्रसाद, मुखिया ललिता लकड़ा, पति शिवलखन लकड़ा, बीडीसी नसीम अंसारी, इम्तियाज अहमद, युवा नेता लालमोहन रमकंडा पंचायत अध्यक्ष अली राजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
176 total views, 2 views today