अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट -रमना प्रखंड के परसवान गांव के जनवितरण प्रणाली के डीलर द्वारा अगस्त माह का राशन नहीं दिए जाने को लेकर शुक्रवार को लाभूक पीडीएस दुकान पर हंगामा कर रहे थे।हंगामा के कारण थोड़ी देर के लिए एनएच 75 सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।हलांकि मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने लाभूको को समझा बुझाकर यातायात बहाल करा दिया। इस संबंध में लाभुकों का कहना है कि जन वितरण प्रणाली के डीलर विमला देवी के द्वारा पिछले दो माह से राशन नहीं दिया गया है। वहीं इस माह में प्रति व्यक्ति एक किलो कम राशन दिया जा रहा है। लाभुक राजकुमार मेहता का कहना है कि अगस्त माह का राशन नहीं मिला है और चार सदस्यों को पांच किलो के हिसाब से 20 किलो राशन मिलना चाहिए। लेकिन डीलर के द्वारा 15 किलो राशन ही दिया जा रहा है। वहीं दिव्यांग लाभुक बब्लू राम ने कहा कि डीलर हमेशा काम राशन देते हैं। वहीं समय पर राशन नहीं बांटते हैं। साथ ही कई बार दौड़ा कर परेशान किया जाता है। जिससे दिव्यांगों एवं असहाय लाभुकों को को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वहीं लाभुक सरोज देवी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 12 माह में एक दो माह का राशन मिल ही नहीं पता है। इस संबंध में डीलर विमला देवी का कहना है कि गोदाम से ही राशन कम मिलता है। तो मैं कहां से पूरा राशन दे सकती हूं। उन्होंने कहा कि जिस माह का जितना राशन उठाव होता है। उसे बांट दिया जाता है। मौके पर पंचायत सेवक मंगल यादव,पसे सुरेंद्र कुमार सिंह, इम्तियाज अंसारी, सरोज देवी, जसुमती देवी, रीना देवी, अनीशा खातून एवं जयकांत कुमार सहित कई लाभुक उपस्थित थे।
291 total views, 2 views today