जून – जुलाई माह का लाभुकों से अंगूठा लगाने एवं पर्ची निकालने के बाद भी राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता सह पूर्व उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी के नेतृत्व में प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी गणेश महतो को सौंपा पत्र।
खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी( गढ़वा): प्रखंड के सुंडी पंचायत का डीलर आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा जून – जुलाई माह का लाभुकों से अंगूठा लगाने एवं पर्ची निकालने के बाद भी राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए कार्डधारियों ने शनिवार को खरौंधी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी गणेश महतो को पत्र दिया है ,लाभुक राजकुमार पाल ,विनोद कुमार पाल, सरिता देवी, कविता देवी ,विनय पाल ,रूबी कुमारी, शांति देवी ,शिव कालिया देवी, पाना देवी ,चिंता देवी ने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है की डीलर हलकनिया देवी के द्वारा जून और जुलाई माह का अंगूठा लगा देने के बाद लाभुकों से बोले की दो दिन बाद आपलोग को राशन मिल जायेगा, राशन डीलर द्वारा अभी तक नहीं दिया गया है लेकिन जब तीन दिन होने के बाद जब राशन नहीं मिला तो हम लोगों ने डीलर से पूछा तो डीलर के द्वारा बोला गया कि राशन नहीं आया है जिसकी वजह से हम राशन नहीं दे पाएंगे, अब आप लोग को राशन एक महीना बाद मिलेगा, साथ ही डीलर के द्वारा राशन कार्ड पर दो से तीन केजी का कटौती भी किया जाता है , डीलर द्वारा धमकी दिया जाता है की कोई कहीं भी शिकायत नहीं करेगा, साथ ही डीलर के द्वारा सभी लाभुकों का ई पॉश मशीन में धोती साड़ी दोनों वितरण कर दिया गया है लेकिन लाभुकों का एक ही धोति या साड़ी मिला है ,जिसको लेकर लाभुकों ने खरौंधी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया है।
पूर्व प्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने बताया की आए दिन प्रखंड में डीलर के द्वारा इसी प्रकार के कटौती एवं राशन कम देने की मामला आ रहा है । मैं इसकी लिखित सूचना जिला प्रशासन को करूंगा एवं ऐसे डीलरों पर कार्रवाई करने की मांग करूंगा।
इस संबंध में आदिवासी स्वयं सहायता समूह के डीलर ने बताया की राशन कम पड़ जाने के वजह से कुछ लाभुकों को राशन नहीं मिल पाया है जैसे ही राशन आएगा उन लोगों को वितरण कर दिया जाएगा, साथ ही राशन कटौती को लेकर ऊपर से ही राशन कम मिलता है जिसके वजह से हम राशन में कटौती करते हैं ,और धोती साड़ी कम मिला था जैसे ही बाकी धोती साड़ी आएगा हम वितरण कर देंगे
क्या कहते हैं प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी
खरौंधी प्रखंड विकाश पदाधिकारी सह प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी गणेश महतो ने बताया की लाभुकों के द्वारा आवेदन मिला है जांच के बाद ही कारवाई किया जायेगा।
273 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…