मंझिआंव से अमित कुमार की रिपोर्ट
मझिआंव नगर विकास विभाग के निर्देशानुसार स्वच्छता हीं सेवा अभियान के तहत वार्ड नंबर 01 के अखौरीतहले उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया जिसमें स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई एवं डस्टबिन के प्रयोग के संबंध में जानकारी देते हुए अपने माता-पिता एवं आस-पड़ोस के लोगो को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु बच्चों को प्रेरित किया गया। वहीं स्कूली बच्चों ने स्वच्छता के प्रति अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने एवं स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा अपने आसपास साफ सफाई रखने को लेकर सहमति जताई। वही स्वच्छता अभियान के दौरान बच्चों को बताया गया कि स्वच्छता जीवन जीने की एक क्रिया है जिससे हमारा शरीर, दिमाग, कपड़े, घर, आस पास और कार्यक्षेत्र साफ और शुद्ध रहते है । वहीं हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिये साफ – सफाई बेहद जरुरी है, अपने आस पास के क्षेत्रों और पर्यावरण की सफाई सामाजिक और बौद्धिक विकास के लिये बहुत जरुरी है.
मौके पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक अनीस अहमद खां, बलराम मिश्रा, कुमारी रीना, शिल्की श्रीवास्तव एवं नगर पंचायत मझिआंव के तरफ़ से नगर प्रबंधक जीतेश कुमार, स्वच्छता प्रभारी राकेश सिन्हा, कनीय अभियंता प्रमोद उरांव, विकास सिंह, वीरेन्द्र चौधरी, संत कुमार उपस्थित थे।
57 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…