मझिआंव से अमित कुमार की रिपोर्ट
मझिआंव: ईद उल मिलादुनबी के अवसर पर गुरुवार को मझिआंव एवं जोगीबीर से भव्य जुलूस निकाली गई। जो पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइशी के बर्सी पर युवा कलाकार गुड्डू रंगसाज ,सोनु रंगसाज ,नुरे आलम,मो:समीम अंसारी, सरताज अंसारी, इंतखाब हुसैन, ताहिर अंसारी, परवेज अंसारी, तस्लीम अंसारी ,सोनू खलीफा हलीम अंसारी, सहित अन्य कलाकारों के द्वारा काबा शरीफ एवं मदीना शरीफ की आकृति का बनाया गया शैलाब, जिसे जुलुस में शामिल किया गया जो काफी लोगों के द्वारा देखने पर प्रशंसा करते पाए गए। जुलूस में झंडा एवं खाने काबा का मकबरा, के झांकी डीजे के साथ निकाली गई। जो मेंन रोड, बस स्टैंड,मेन बाजार ,ब्लॉक रोड होते हुए प्रखंड कार्यालय के समिति स्थित कर्बला के पास यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस पर्व को लेकर जुलूस में आकर्षक ढंग से सजाया हुआ रथ जो शोभा बढ़ा रहा था । मस्जिद को भी आकर्षक ढंग से फूल मालाओं से एवं बिजली से जगमगाया गया। इस जुलुस का नेतृत्व मझिआंव जामा मस्जिद के मौलाना सिद्दीक रज्जा,के द्वारा किया गया ,ईस मौके पर सदर मंसूर खां, सदर , मुस्ताक अंसारी, नायाब सदर सरताज अंसारी, व मेंबर नुरे आलम अंसारी, शहीद अंसारी, तस्लीम अंसारी परवेज़ अंसारी, समशेर अंसारी, इंतखाब हुसैन, परवेज़ अंसारी (गोल्डन),जोगी वीर मस्जिद के मौलाना असलम, सदर नेयाज अंसारी, गुड्डू रंगसाज,नौशाद खां,शमशाद खां,सकील अंसारी, शाहिद अंसारी, तस्लीम अंसारी , सरताज अंसारी, सुखाड़ी मियां इसराईल खां,आजाद अंसारी, नईम अंसारी,हैदर अंसारी, पिंटू खां, जिया उल हक खां,मयुनुदीन अंसारी,कलिम अंसारी,मो: मुस्लिम अंसारी, हाजी मजहर सहित काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इसमें भाग लिए।इस मौके पर शांति बनाए रखने के लिए थाना के एसआई विकास कुमार,रंजित कुमार सहित पुलिस बल तैनात थी ।
159 total views, 2 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…