परवेज आलम का रिपोर्ट
पलामू: जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान उपाध्यक्ष अनवर हुसैन सदस्य मो0 परवेज नितिश कुमार ने शुक्रवार को शाहपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 3 बंद पाया गया और शाहपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 5 में साहयिका के साथ 6 बच्चे उपस्थित थे लेकिन सेविका शारदा देवी अनुपस्थित पाई गई और करकटा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 2 भी बंद पाया गया और वहां के ग्रामीणों ने बताया कि यह केंद्र महिना में एक या दो बार ही खुलता और आंगनबाड़ी में मिलने वाली पोषाहार नहीं मिल रही और धात्री महिलाओं एवं गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली पोषाहार भी नहीं मिल रही है जो बेहद गंभीर विषय है और इन सारे विषयों का लिखित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को देकर करवाईं करने का आग्रह किया गया एवं समिति के द्वारा बताया गया है कि अगर करवाई नहीं होगी तो आगे विभाग को भी लिखा जाएगा।
616 total views, 1 views today