बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा प्रखण्ड मुख्यालय के बिशुनपुरा विष्णु मंदिर पोखरा चौक स्थित जीवन ज्योति क्लब दुर्गा पूजा कमिटी की बैठक हुई संपन्न। जहां बैठक में सर्वसहमति से नए सदस्यों का का चयन भी किया गया गया। जैसे अध्यक्ष पद केलिए ललन प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष अरुण वर्मा, सचिव सचितानंद प्रसाद गुप्ता, उपसचिव महेंद्र चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष छोटू कुमार चंद्रवंशी, उपकोषाध्यक्ष राजू ठाकुर, सूचना हेतू संघर्ष कुमार ठाकुर, क्लब के मीडिया प्रभारी हेतू ज्वाला मेहता, विकाश चंद्रवंशी, संरक्षक नागेंद्र ठाकुर, रंजीत ठाकुर को चुना गया। जहां बैठक में पूजा से संबंधित कई मुख्य बिन्दु पर चर्चा की गई। जहां विष्णु मंदिर पोखरा चौक परिसर में दिनांक 5 अक्टूबर 2023 से रामायण का सीरियल चलाया जाएगा। वहीं बैठक में भव्य तरीके से दुर्गा पूजा पंडाल को बनाने की बात कही गई। जिसमें लाइटिंग और फूल की सजावट सहित भक्तों को बैठने केलिए टेंट की भी व्यवस्था की जाएगी। वहीं दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर सप्तमी को एक कलश यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा। जहां बैठक में जीवन ज्योति क्लब के सदस्य राजा शर्मा, साईं भंडारी, जीतेंद्र कुमार, परमानंद ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
316 total views, 1 views today