बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा: शनिवार रात्रि में गस्त पर निकले पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने चितरी गांव के समीप श्री बंशीधर नगर- बिशुनपुरा मार्ग पर बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ कर बिशुनपुरा थाना को सौंप दिया।
वही इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने बताया कि दर घाट से अवैध बालू लदा नीला रंग का पावर ट्रैक्टर( इंजन पर अंकित नंबर JH14H 2798) बंशीधर नगर की ओर जा रहा था, जिसे पकड़ कर अग्रेतर करवाई के लिए विशुनपुरा अंचलाधिकारी को सूचित किया गया है।
विदित हो कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के द्वारा 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू का उठाव पूर्णतः बंद कर दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी बालू माफिया बेखौफ होकर बालू का उत्खनन कर रहे हैं। बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू उठाव कर दूसरे प्रखंड रमना व बंशीधर नगर में बड़े पैमाने पर सप्लाई किया जा रहा है। बालू माफिया अक्सर रात के अंधेरे का लाभ उठाकर बड़ी मात्रा में बालू का उत्खनन करते हैं और ऊंची दामों पर बेचकर मालामाल हो रहे हैं।
खबर लिखे जाने तक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया है।
वही संबंध में अंचलाधिकारी निधि रजवार से दूरभाष पर संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
117 total views, 1 views today