भंडरिया से सतेंद्र कुमार केशरी की रिपोर्ट
भंडारिया हाई स्कूल के मैदान अखिल भारतीय आदिवासी महासभा द्वारा आदिवासी मिलन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। इस मौके पर आदिवासी महा सभा के पलामू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह चोरों ने कहा कि आदिवासी लोगों का जल जंगल जमीन पर पुरा अधिकार है । इससे कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल इलाकों में पेसा कानून लागू किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि आदिवासी लोगों की एक झूठ होकर अपने हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है । महासभा के केंद्रीय सचिव अजय सिंह चेरो, पलामू कोषाध्यक्ष प्रताप तिर्की, जेपी मिंज, सहित अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया। इस मौके पर गांव से आए नृत्य मंडली द्वारा एक से बढ़कर एक गीत नृत्य प्रस्तुत किया गया। संस्कृति कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नृत्य मंडली को पुरस्कार प्रदान किया गया । इस मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के केश्वर केरकेट्टा, सुनित कुमार मिंज, शिक्षक जेम्स कुजूर, सुनील मिंज, शिक्षक कमिल तिर्की, तिमुथ्युस कुजूर सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
169 total views, 1 views today
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन…
बडगड से मंटू टोप्पो की रिपोर्ट बडगड । मंगलवार को बडगड प्रखंड अंतर्गत बडगड बाजार…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…
ज़ाहिद फैंस क्लब में नौकरी का शानदार मौका: ऑफिस और फील्ड वर्क के लिए करें…