Read Time:1 Minute, 1 Second
केतार पंचायत के पालनगर गांव मां शीतला नव युवक क्लब के कमिटी ने गाजे बाजे के साथ नवरात्री के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली। जिसमें गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ उपस्थित रही। आपको बता दें पालनगर गांव में पहली बार दुर्गा पूजा महोत्सव हो रहा। जिसमें बढ़ चढ़ कर लोगों ने भाग लिया। वही मां शीतला नव युवक क्लब के अध्यक्ष जन्मेजय पाल, सचिव छोटू कुमार पाल, वहीं सदस्य दिलीप पाल,दीपक पाल,अजय गुप्ता, रामबिचार पाल, चंदलेश पाल,बिरेंद्र गुप्ता,चंदन पासवान,अमित पासवान,पप्पू राम,जितेंद्र रजक,जोखन पाल,आलोक पाल,मुकेश पाल
समस्त पालनगर के ग्रामवासी उपस्थित थे।