परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू जिला के छतरपुर अनुमंडल को जिला बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है ! इसी क्रम में झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय महामंत्री सह जिला बनाओ अभियान के समन्वयक अरविंद गुप्ता चुनमुन ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राजधानी स्थित राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और चार सूत्री ज्ञापन सौंपा ! और सीएम हेमंत सोरेन के नाम छतरपुर एसडीओ को ज्ञापन पहले ही सौंप चुके हैं ! अरविन्द गुप्ता द्वारा राजपाल को सौपे गए ज्ञापन में कहा है की पलामू जिला स्थित छतरपुर अनुमंडल जिला बनने की अहर्ता रखता है इसके आसपास के प्रखंड जैसे हरिहरगंज ,पिपरा , नौडीहा बाजार, छतरपुर,नावा बाजार,पांडू अनुमंडल मुख्यालय समीप है ! जिसका लाभ यहां रहने वाले लोगों को मिल सकता है ! 80 किलोमीटर दूर स्थित पलामू जिला मुख्यालय होने के कारण जाने से बच सकेंगे ! अरविन्द ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि वे जनहित को देखते हुए छतरपुर अनुमंडल को जिला बनाने में सहयोग दें! और सरकार को पत्र लिखकर निर्देशित करे ! साथ ही राज्य मे व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से कराने तथा राज्य कर्मियों के लंबित प्रमोशन को शुरू करने एवं राज्य के सभी थानों में पीड़ितो द्वारा दिए गए आवेदन की रिसिविंग दिलवाने की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया! इस संबंध में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे सरकार को इस संबंध में पत्र लिखकर निर्देशित करेंगे और तत्काल प्रधान सचिव को पत्र लिखकर सरकार को पहल करने का निर्देश भी दिया और अरविंद गुप्ता ने छतरपूर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की छतरपूर को जिला बनाने के लिए सभी वर्गों , धर्मों के बुद्धिजीवी किसान, मजदूर युवाओं और महिलाओं से आग्रह किया है कि छतरपूर को जिला बनाने के अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें! प्रतिनिधिमंडल में झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय अध्यक्ष दूर्गा उरांव और झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय महामंत्री सह छतरपुर को जिला बनाओ अभियान के समन्वयक अरविंद गुप्ता चुनमुन शामिल थे! दोनों ने राज्यपाल को शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया
196 total views, 3 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…