अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट -रमना प्रखंड मुख्यालय से होकर गुजरी एनएच 75 सड़क पर गुरुवार को दुसरे दिन भी दंडाधिकारी सीआई राजकुमार सिंह और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। उपायुक्त शेखर जमुआर के आदेश पर चलाए जा रहे इस अभियान में बुधवार को शहीद भगत सिंह चौक से लेकर मॉल तक सड़क के दोनों किनारों से अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कई दुकानों और घरों के सड़क पर बनी सीढ़ियों को भी जेसीबी की मदद से हटा दिया गया। बता दें कि शहीद भगत सिंह चौक से लेकर गुलरही बांध तक सड़क पर जाम की समस्या आम हो गई है।अस्थाई अतिक्रमण के साथ साथ सड़क के दोनों ओर पार्किंग करने वाले दो-चार पहीया वाहन,आटो व अलग अलग चौक-चौराहा पर लगाने वाले ठेला से हमेशा जाम की स्थित बनी रहती थी।सीओ बासुदेव राय ने बताया इस तरह का अतिक्रमण हटाओ अभियान मुख्यालय के मुख्य पथ पर चलाया जा रहा है, ताकि सड़कों पर आवागमन बिना किसी रुकावट के हो सके।चौक-चौराहा और मोड़ पर लगने वाले ठेला और वाहन पर भी कार्रवाई होगी