बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
फ्लैग मार्च में शामिल अंचलाधिकारी निधि रजवार, थाना प्रभारी संजय कुमार कुशवाहा
बिशुनपुरा (गढ़वा): शुक्रवार को शारदीय नवरात्र व दशहरा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न करने को लेकर प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में बिशुनपुरा अंचलाधिकारी सुश्री निधि रजवार व थाना प्रभारी संजय कुमार कुशवाहा शामिल हुए। फ्लैग मार्च थाना परिसर से ब्लॉक मोड़ होते हुए संध्या मोड़, लाल चौक, शंकर मोड़, चक- चक मोड़, गांधी चौक होते हुए पुण: ब्लॉक मोड़ पहुंचा।
मौके पर अंचलाधिकारी सुश्री निधि रजवार ने कहा कि दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को देखते हुए बिशुनपुरा में शांति व्यवस्था काम करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है।
वहीं थाना प्रभारी संजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए बिशुनपुरा प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। पुलिस शहर तरह की गतिविधियों पर नजर रखी हुई है। उन्होंने तमाम लोगों से अपील किया कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी तरह की अफवाह में ना पड़े, किसी तरह की घटना की सूचना प्रशासन को करें। मौके पर अंचल अमीन जयप्रकाश गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक अजीत गिरी सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Read Time:2 Minute, 1 Second