
विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के श्री विष्णु मंदिर पोखरा चौक स्थित जीवन ज्योति क्लब द्वारा शनिवार को दुर्गा पूजा के सप्तमी तिथि को निकाली गई भव्य कलश यात्रा।
जो कलश यात्रा बिशुनपुरा के श्री विष्णु मंदिर पोखरा चौक से निकलकर लाल चौक होते हुए बिशुनपुरा थाना समीप बांकी नदी तट गया जहां से सैकड़ों श्रद्धालुओ ने जल उठाकर पुनः उसी रास्ते विष्णु मंदिर परिसर आकर समाप्त हुई।
वहीं विष्णु मंदिर परिसर में कलश यात्रा में आए श्रद्धालुओं हेतु शिक्षक छोटू चंद्रवंशी, राजू ठाकुर, ज्वाला मेहता द्वारा महाप्रसाद की व्यवस्था की गई थी।
मौके पर जीवन ज्योति क्लब दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष ललन प्रसाद गुप्ता, सचिव सचितानंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष शिक्षक छोटू चंद्रवंशी, विष्णु मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव नवल किशोर गुप्ता, पुजारी तीरदीप मिश्रा, ज्वाला मेहता, परमानंद ठाकुर, शंकर पासवान(माही), नागेंद्र ठाकुर उर्फ छून्नू ठाकुर, मखन पासवान, रंजय शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।