Read Time:1 Minute, 15 Second
भंडारिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया थाना क्षेत्र के रामर गाँव निवसी पुनराग बाखलाह एवं बिनित बाखला मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से भंडारिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया । जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल में सवार होकर बडगड की ओर जा रहे थे। और बडगड की तरफ से आ रहे बोलेरो वाहन तीनभीतया घाटी के पास धक्का मार दिया । जिससे दोनों वहीं पर गिर कर घायल हो गए। इस घटना में अनुराग बाखला का पैर में गंभीर चोट लगी है। इधर भंडारिया पुलिस दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लेकर थाना ले आई है। धक्का मारने के बाद चालक बोलेरो वाहन लेकर फरार हो गया । भंडरिया पुलिस मामला दर्ज करवाई में जुट गई है।